CM का औचक निरीक्षण-थाने में गंदगी देख बिफरे-नदारद SHO लाइन हाजिर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक से डालनवाला पुलिस थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए।
देहरादून। मुख्यमंत्री को थाने का औचक निरीक्षण करने को आया देख पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बुरी तरह से हाथ पैर फूल गए। मुख्यमंत्री ने थाने के लॉकअप में गंदगी और अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई, मौके से नदारद मिले SHO को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक से डालनवाला पुलिस थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने थाने की साफ सफाई से लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली का गहन निरीक्षण किया। थाने के कारागार यानी लॉकअप में गंदगी और अव्यवस्था देखकर बुरी तरह से बिफरे मुख्यमंत्री ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री के थाने में आने की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से उन्होंने तत्काल साफ सफाई की समुचित व्यवस्था मनको के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने थानेदार मनोज मेनवाल के मौके से गायब रहने पर गहरी नाराजगी जताई। थानेदार मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलने के बावजूद बहुत देरी के बाद आने में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने थाने के रजिस्टर आदि अभिलेख भी खंगाल दिए और मौके पर मौजूद मिले आम लोगों से बातचीत कर उनकी शिकायतों को सुना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर तुरंत SHO मनोज मेनवाल को लाइन हाजिर करने का फरमान जारी कर दिया।
मुख्यमंत्री ने लुंज-पुंज हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था और सत्यापन अभियान में पुलिस की ढिलाई को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विस्तृत जांच के आदेश देते हुए जिम्मेदारी निर्धारित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़ा प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाब दे है। जन सेवा में लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा संवेदनहीनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पुलिस व्यवस्था में सुधार, पारदर्शिता और जवाब देगी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।