ढोल ढपाडो के साथ पूर्व कोतवाल को धमकाने वाले पूर्व प्रधान घर नोटिस...

पूर्व प्रधान लियाकत ने तत्कालीन थाना प्रभारी एमपी सिंह को धमकी भी दी थी।;

Update: 2025-05-02 11:12 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत पूर्व प्रधान के घर पर धारा- 84 का नोटिस चस्पा किया गया है। इस बाबत गांव में सार्वजनिक स्थानों पर ढोल नगाड़े बजवाकर मुनादी कराई गई है।

शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने न्यामू गांव पूर्व प्रधान लियाकत के आवास पर धारा- 84 का नोटिस चस्पा किया है।


शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे चरथावल थाना क्षेत्र के गांव न्यामू में पूर्व प्रधान के आवास पर धारा 84 का नोटिस चस्पा करने पहुंची पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर ढोल नगाड़े बजवाकर मुनादी कराई और पूर्व प्रधान के घर पर नोटिस चस्पा किया।

पुलिस के मुताबिक पूर्व प्रधान लियाकत के ऊपर 22 मुकदमें दर्ज है और वह थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर है । वर्ष 2019-20 की 2 मई को लॉकडाउन के दौरान गांव न्यामू में दो पक्षों के बीच हुई संघर्ष की वारदात में पूर्व प्रधान लियाकत ने तत्कालीन थाना प्रभारी एमपी सिंह को धमकी भी दी थी।Full View

Tags:    

Similar News