मुठभेड़ में लखटकिया ढेर- बदमाश की गोली से बाल बाल बचे SHO

इस संबंध में पुलिस ने सोनू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रखा था।;

Update: 2025-05-20 04:33 GMT

गोंडा। पुलिस ने₹100000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मुखबिर की सूचना पहुंची पुलिस द्वारा घेराबंदी किये जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। बदमाश की गोली सीधे SHO की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए।


जनपद की बेगमगंज थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत₹100000 के इनामी बदमाश सोनू और भुर्रे पासी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को मुखबिर के जरिए बदमाश के इलाके में होने का पता चला।

तुरंत गठित की गई टीम ने मौके पर पहुंच कर सोनू की घेराबंदी कर ली। खुद को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देखकर पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाश की एक गोली मुठभेड़ में शामिल बेगमगंज SHO नरेंद्र राय की बुलेट प्रूफ पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए, इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली सीधे बदमाश को जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस जमीन पर गिरे बदमाश को दबोच कर तुरंत अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल को गोंडा के बेगमगंज में हुई चोरी के दौरान सोनू पासी ने धन्नी पुरवा गांव के रहने वाले शिवदीन की उस समय हत्या कर दी थी जब चोरी कर करके भाग रहे सोनू को 22 वर्षीय शिवदीन ने तकरीबन 100 मीटर तक पीछा कर दबोच लिया था।

सोनू ने खुद को छुड़ाने के लिए अपनी कमर से तमंचा निकाल कर उसे गोली मार दी थी। सीने में गोली लगने की वजह से शिवदीन की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस संबंध में पुलिस ने सोनू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रखा था।Full View

Tags:    

Similar News