अल्पसंख्यकों पर जुल्म की इंतहा- 15 दिनों के भीतर चौथी लड़की का अपहरण
लड़की के अपहरण की वारदात को अंजाम देकर आरोपियों ने मानवाधिकार की बातों को तार-तार कर के रख दिया है।;
नई दिल्ली। मानवाधिकार को लेकर विश्व मंच पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर किए जा रहे जुल्म लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। 15 दिनों के भीतर हिंदू लड़की के अपहरण की वारदात को अंजाम देकर आरोपियों ने मानवाधिकार की बातों को तार-तार कर के रख दिया है।
मंगलवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। अपहृत की गई लड़की के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई है जब लड़की वापस अपने घर लौट रही थी।
अपहृत लडकी के माता पिता द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के बावजूद लड़की का अभी तक कोई पता नहीं चला है। अपहरण की यह चौथी घटना 15 दिनों के भीतर उस समय सामने आई है जब इससे पहले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की 3 महिलाओं का अपहरण कर उन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया था।
अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचारों से अब अल्पसंख्यक हिंदुओं में आक्रोश और डर का माहौल बना हुआ है।