तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़-आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार

मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों

Update: 2021-06-14 13:41 GMT

प्रतापगढ़। लोगों की नजरों से बचकर गांव में चलाई जा रही मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचों के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों के जरिए अवैध शस्त्र खरीदने वालों का पता लगाने के प्रयासों में लगी हुई है।

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रतापगढ़ पुलिस व एटीएस की संयुक्त टीम ने लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम असरही में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस छापामार कार्रवाई में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से .32 बोर के दो पिस्टल तथा चार मैगजीन, 315 बोर के दो तमंचे, 12 बोर के दो पोनिया, .32 बोर के 23 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 46 अर्द्धनिर्मित पिस्टल मैगजीन, 300 जिंदा कारतूस, 17 तमंचे के फ्रेम, 30 बैरल और अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने अपने नाम शायल आलम उर्फ छोटू पुत्र पच्चू आलम निवासी कासिम बाजार जनपद मुंगेर बिहार, मौहम्मद सरफराज आलम पुत्र मौहम्मद असलम निवासी हजरतगंज बारा जनपद मुंगेर, मौहम्मद आजाद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी हजरतगंज बारा, जनपद मुंगेर, तिरुपति नाथ वर्मा उर्फ गुड्डू गांधी पुत्र ओमप्रकाश निवासी रेती चैक थाना राजगढ़ गोरखपुर, स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू पुत्र पहलवान निवासी असरही थाना लालगंज तथा अकलीमI


अंसारी पुत्र स्वालहीन अंसारी निवासी असरही थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ बताए हैं। पुलिस द्वारा थाने लाकर की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त स्वालहीन अंसारी उर्फ बब्लू द्वारा बताया गया कि वह अपने घर पर ही बिहार से कारीगरों को बुलाकर पिस्टल व तमन्चेें बनवाता है तथा नियमित ग्राहकों व एजेन्टों के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। गिरफ्तार अभियुक्त तिरूपति नाथ वर्मा द्वारा बताया गया कि मंै पिछले 4-5 सालों से यह अवैध असलहे व कारतूस का कारोबार कर रहा हूं। मैं अक्सर स्वालहीन उर्फ बब्लू से पिस्टल व तमन्चे खरीदता हूं तथा गोरखपुर में ले जाकर पिस्टल व तमन्चों को ज्यादा दाम में बेंचकर लाभ कमाता हूं। अवैध शस्त्र लेने के लिए 3 माह पहले मैने एडवांस में 75 हजार रू0 स्वालहीन उर्फ बब्लू के पास जमा किये थे, स्वालहीन उर्फ बब्लू द्वारा 100 कारतूस की मांग की गई थी। आज मैं वही कारतूस देने तथा अपनी पिस्टल व तमन्चें लेने आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मौ.सरफराज, मौ. आजाद व शायल आलम उर्फ छोटू द्वारा बताया गया कि पिस्टल व तमन्चे बनवाने के लिए स्वालहीन उर्फ बब्लू द्वारा हम लोगों को अक्सर बुलाते हैं, हम लोग यहीं पर रूककर असलहे बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पर की गई छापामार कार्यवाही में क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह यूपीएटीएस निरीक्षक आलोक कुमार सिंह तथा यूपीएटीएस निरीक्षक आलोक कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।



 


Tags:    

Similar News