मुख्तार के शूटर के सहयोगियों की दस करोड़ की संपत्ति जब्त

मुख्तार अंसारी के शूटर के सहयोगी तथा ड्राइवर की लगभग 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क किया है।

Update: 2023-05-21 15:45 GMT

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में माफिया मुख्तार अंसारी व उनके सहयोगिया के खिलाफ लगातार प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत रविवार को भांवरकोल पुलिस ने आईएस-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव तथा ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की लगभग 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क किया है।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक/ विवेचक सत्येंद्र राय द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा की गई संस्तुति पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर यह कार्यवाही की गई। धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराधी शेरपुर कलां निवासी अंगद राय उर्फ झुल्लन राय का सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव निवासी शेरपुर खुर्द तथा मुहम्मदाबाद के लालूपुर निवासी ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की मौजा चकरसीद जफरपूरा शहरी तहसील मोहम्मदाबाद आराजी संख्या 688 /1 रकबा 0. 196 हेक्टेयर यानी 1960 वर्ग मीटरभूमि गैंग की करीब दस करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क किया है।

इस भूमि का दोनों ने संयुक्त रूप से रजिस्ट्री कराया है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान कई थानें की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

वार्ता

Tags:    

Similar News