CM की दबंगई-रैली में ACP को थप्पड़ जोड़ने की कोशिश- पुलिस अधिकारी..

एएसपी के गाल पर तमाचा झड़ने की नीयत से अपना हाथ भी उठा लिया।;

Update: 2025-04-29 11:43 GMT

बेंगलुरु। मुख्यमंत्री ने दबंगई दिखाते हुए रैली के मंच पर एएसपी की क्लास ले डाली। गुस्से में आग बबूला हुए मुख्यमंत्री ने इस दौरान एएसपी को थप्पड़ जड़ने की भी कोशिश की। इस दौरान एएसपी भीगी बिल्ली की तरह मुख्यमंत्री की झिड़की को सुनते रहे।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बेलगावी में कांग्रेस की जनसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री जैसे ही भाषण देने के लिए मंच पर उठे वैसे ही भीड़ में मौजूद कुछ बीजेपी कार्य कर्ताओं द्वारा नारेबाजी की जाने लगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखा दिए।

बस फिर क्या था नाराज हुए मुख्यमंत्री सीधा रमैया का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सुरक्षा में तैनात एएसपी नारायण भरमाणी की क्लास लेनी शुरू कर दी।

बुरी तरह से भडके मुख्यमंत्री इतनी बुरी तरह से उबले कि गुस्से में आए मुख्यमंत्री ने एएसपी के गाल पर तमाचा झड़ने की नीयत से अपना हाथ भी उठा लिया।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाराज मुख्यमंत्री मंच से ही एएसपी को कहते सुनाई दे रहे हैं आप जो भी हैं यहां आए, जब जएसपी मंच पर सीएम के पास पहुंचे तो उन्होंने पूछा आप यहां क्या कर रहे थे।

इसके बाद सीएम ने थप्पड़ मारने के लिए अपना हाथ उठा दिया। इसी बीच जब एएसपी कुछ पीछे हटे तो सिद्धारमैया रुक गए।Full View

Tags:    

Similar News