आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में सेना के जवान ने दे दी शहादत

सुरक्षा बलों ने अब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।;

Update: 2025-08-13 05:03 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उरी में बॉर्डर पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षा बलों ने अब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सवेरे के समय आतंकियों द्वारा की गई घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है।

पिछले 13 दिनों के भीतर आतंकियों के साथ आज हुई तीसरी मुठभेड़ में सेना का एक जवान आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गया है। एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों की ओर से पूरे इलाके को अपने घेरे में लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी, उसी समय से सर्चिंग का सिलसिला भी जारी है।Full View

Similar News