शिकायत की अनदेखी करने वाले थानेदार पर एक्शन- किए गए सस्पेंड

स्टूडेंट को परेशान करते हुए उसके ऊपर शादी का दबाव बना रहा था।;

Update: 2025-05-04 09:09 GMT

इटावा। छेड़छाड़ से परेशान हुई बीएससी की 19 वर्षीय स्टूडेंट द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने वाले थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने उसराहार के थाना प्रभारी मंसूर अहमद को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले को लेकर सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एसपी क्राइम सुबोध गौतम को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए थानेदार की लापरवाही के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से सस्पेंशन की यह कार्रवाई उन आरोपों को लेकर की गई है जिसमें थानेदार ने छात्रा द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ एवं धमकी के आरोपी को नजरअंदाज करते हुए आरोपी रिजवान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बजाय उसके खिलाफ केवल शांति भंग की कार्रवाई की थी।

परिजनों का आरोप है कि गंभीर धाराओं में कार्यवाही नहीं होने से हौसला बुलंद रिजवान लंबे समय से बीएससी की स्टूडेंट को परेशान करते हुए उसके ऊपर शादी का दबाव बना रहा था।

इसी से परेशान होकर 24 अप्रैल को छात्रा ने जहर खा लिया था, इलाज के दौरान 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी।Full View

Tags:    

Similar News