REEL के लिए ट्रैक पर सोए युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन- पकड़े जाते ही..
21 साल का युवक ट्रैक पर जाकर रेल पटरियों पर सोने की मुद्रा में लेट गया।
बाड़मेर। REEL को रोमांच का तड़का देने के उद्देश्य से 21 साल का युवक ट्रैक पर जाकर रेल पटरियों पर सोने की मुद्रा में लेट गया। इस दौरान उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। साथी द्वारा बनाई गई वीडियो को जैसे ही युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वैसे ही हरकत में आई पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नियम कानून का पाठ पढ़ाया। इसके बाद माफी मांगते हुए उसने पुलिस से पीछा छुड़ाने की कोशिश की।
बालोतरा पुलिस ने जसोल थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा में रहने वाले 21 साल के युवक कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की गिरफ्तारी खतरनाक तरीके से रेल पटरियों के बीच लेटकर REEL बनाने के मामले को लेकर की गई है।
पुलिस के मुताबिक 20 जून को युवक ने बालोतरा पहुंचकर REEL बनाने के लिए अपनी जिंदगी को ही दांव पर लगा दिया था। कमलेश ने REEL बनाने के लिए अपना दिमाग लगाया और REEL को रोमांच और साहस से परिपूर्ण लुक देने के उद्देश्य से वह रेलवे ट्रैक पर रेल पटरियों के बीच सोने की मुद्रा में लेट गया।
इसके बाद आई रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। इसके बाद कंपलीट हुई वीडियो में कुछ गाने आदि जोड़कर युवक ने उसे जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल किया वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गिरफ्त में पहुंचते ही युवक ने अपनी कार गुजरी को लेकर हाथ जोड़ते हुए माफी भी मांगी है। पुलिस अब युवक को रेलवे पुलिस फोर्स के हवाले करने जा रही है।