बिग बॉस 19 की शुरुआत: 16 कंटेस्टेंट्स के बीच 'घरवालों की सरकार' का खेल

बिग बॉस 19 प्रीमियर: सत्ता बनाम विपक्ष की जंग में दिखेगी राजनीति और मनोरंजन की जबरदस्त भिड़ंत;

Update: 2025-08-25 04:01 GMT

मुंबई। भारत के मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss season 19) का आगाज़ 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर के साथ हो गया है। बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 19 की थीम "घर वालों की सरकार" से पर्दा उठाया। सलमान खान ने कहा- इस बार ड्रामा क्रेज़ी नहीं डेमोक्रेसी होगा। बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में एक-एक करके 16 कंटेस्टेंट्स ने अपने अनोखे अंदाज में ग्रैंड एंट्री ली।


टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 (bigg Boss 19) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो की शुरूआत सलमान खान की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद एक-एक कर 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई। हर किसी ने अपने अनोखे अंदाज से ग्रैंड एंट्री ली। बताया गया है कि आगे आने वाले हफ्तों में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी, जिससे इस सीजन में कुल (contestants) कंटेस्टेंट्स की संख्या 19 हो जाएगी।


क्या देखने को मिलेगा आगे शो में

इस बार शो की थीम "घरवालों की सरकार" है, जिसके तहत घर के सदस्यों को रूलिंग पार्टी यानी सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष में बांटा जाएगा। हर हफ्ते नया नेता (Captain /Leader) चुना जाएगा जो फैसला लेगा और घर के नियम तय करेगा। इस बार हर टास्क चुनाव जैसे माहौल में होगा, जहां वोटिंग और बहुमत का खेल होगा सरकार और विपक्ष के बीच सत्ता की लड़ाई ड्रामा, साजिश और गुटबाजी को और ज्यादा बढ़ाएगी।


किन 16 कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री

1. अशनूर कौर ( Ashnoor Kaur)

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में सबसे पहले टीवी की जानी-मानी अदाकारा अशनूर कौर ने एंट्री ली। टीवी की जानी-मानी अदाकारा अशनूर कौर बचपन से ही एक्टिंग कर रही हैं। उन्होंने झांसी की रानी, पटियाला बेब्स और ये रिश्ता क्या कहलाता है , सुमन इंदौरी जैसे पॉपुलर शोज़ में काम करके दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। उनकी मासूमियत और एक्टिंग स्किल्स की वजह से वे इस सीज़न की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं।


2. ज़ीशान क़ादरी ( Zeishan Quadri)

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहचान बनाने वाले ज़ीशान क़ादरी लेखक, अभिनेता और निर्देशक हैं। वासेपुर की कहानी को गहराई से लिखने और उस फिल्म में एक्टिंग करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान मिली। अब बिग बॉस के घर में वे अपने असली तेवर दिखाएंगे।

3. गौरव खन्ना ( Gaurav Khanna)


टीवी के लोकप्रिय एक्टर गौरव खन्ना ने CID, कुमकुम और हाल ही में अनुपमा में "अनुज कपाड़िया" का रोल निभाकर जबरदस्त शोहरत हासिल की। पहली बार वे किसी रियलिटी शो में हिस्सा ले रहे हैं और उनके फैंस उन्हें बिग बॉस के घर में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

4. अवेज़ दरबार (Awez Darbar)


सोशल मीडिया सेंसेशन और डांसर अवेज़ दरबार, म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डांस वीडियोज़ से लाखों फॉलोअर्स बनाए। उनकी पर्सनैलिटी और चार्म शो में खास रंग भरेंगे।

5. नगमा मिराजकर

नगमा मिराजकर एक फैशन और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर उनका बड़ा फैनबेस है। खास बात यह है कि वे अवेज़ दरबार की एक्स-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। ऐसे में शो में दोनों का आमना-सामना होना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहेगा।


6. बसीर अली

बसीर अली रियलिटी शोज़ की दुनिया के पुराने खिलाड़ी हैं। वे स्प्लिट्सविला 10 के विनर रहे और रोडीज़ तथा Ace of Space जैसे शो में भी धमाल मचा चुके हैं। उनका कॉन्फिडेंस और गेमप्ले बिग बॉस हाउस को और रोमांचक बनाएगा।


7. अभिषेक बजाज

टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर तय कर चुके अभिषेक बजाज ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्मों में काम किया है। टीवी सीरियल्स से भी वे घर-घर में पहचाने जाते हैं। बिग बॉस में उनकी एंट्री ने ग्लैमर का तड़का लगा दिया है।


8. तन्या मित्तल

तन्या मित्तल पेशे से आर्किटेक्ट और एंटरप्रेन्योर हैं। वे ब्यूटी पेजेंट विनर भी रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर वे संस्कृति और यात्राओं से जुड़े कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस में वे अपनी इंटेलिजेंट और स्टाइलिश पर्सनैलिटी से छाप छोड़ सकती हैं।

9. नीलम गिरी


भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अदाकारा नीलम गिरी अपने डांस वीडियोज़ और फिल्मों से लगातार वायरल होती रहती हैं। 2021 से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में जगह बनाई और तेजी से पॉपुलर हुईं। उनकी मौजूदगी शो में भोजपुरी तड़का लेकर आएगी।

10. नतालिया जैनोज़ेक

नतालिया जैनोज़ेक पोलैंड से ताल्लुक रखने वाली डांसर और एक्ट्रेस हैं। वे भारत में फिल्मों और रियलिटी शोज़ के ज़रिए पॉपुलर हुईं। अपनी ग्लैमरस और इंटरनेशनल पर्सनैलिटी की वजह से वे बिग बॉस हाउस की सबसे अलग सदस्य साबित हो सकती हैं।

11. कुनिक्का सदानंद

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस कुनिक्का सदानंद ने स्वाभिमान और किट्टी पार्टी जैसे शो में काम किया है। लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई पूरी की और वकील के रूप में भी पहचान बनाई। उनका अनुभव घर में नई दिशा देगा।

12. मृदुल तिवारी

यूट्यूबर मृदुल तिवारी इस बार “फैन्स का फैसला” कॉन्टेस्ट जीतकर सीधे बिग बॉस हाउस तक पहुंचे हैं। वे अपनी क्रिएटिव वीडियोज़ और यंग ऑडियंस के बीच पॉपुलैरिटी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया की दुनिया से उनका सीधा सफर बिग बॉस तक पहुंचना चर्चा में है।

13. प्रणीत मोरे


प्रणीत मोरे पेशे से स्टैंड-अप कॉमेडियन और पूर्व रेडियो जॉकी हैं। अपने मजेदार अंदाज़ और कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में भी उन्होंने कॉमेडी परफॉर्मेंस से एंट्री ली।

14. फरहाना भट्ट

कश्मीर की रहने वाली फरहाना भट्ट एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने लैला मजनू और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों में काम किया है। कश्मीर से जुड़ी सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रियता उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग बनाती है।

15. नेहाल चुडासमा

नेहाल चुडासमा मॉडल और फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं। 2018 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और भारत का प्रतिनिधित्व मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में किया। उनकी फिटनेस और स्टाइल बिग बॉस हाउस में एक नया आकर्षण लाएगी।

16. अमाल मालिक


बिग बॉस 19 में अमाल मलिक म्यूजिक इंडस्ट्री से आए बड़े नामों में से एक हैं। वह बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार और सिंगर हैं, जो अपने हिट गानों और रोमांटिक ट्रैक्स के लिए जाने जाते हैं। अमाल, अनु मलिक के भतीजे और अरमान मलिक के बड़े भाई हैं। ग्रैंड प्रीमियर के दौरान अमाल ने अपने म्यूजिकल अंदाज़ में एंट्री ली और सलमान खान के साथ अपने कुछ चर्चित गानों की झलक भी दिखाई।




उनकी बेबाक राय और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी घर के माहौल में तुरंत ही नोटिस की गई। म्यूजिक इंडस्ट्री में पहले भी कई बार विवादों का हिस्सा रहे अमाल की घर में मौजूदगी दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लेकर आएगी। उनके खुलकर बात करने का अंदाज़, दूसरों के साथ टकराव और रणनीति बनाना शो में ड्रामा बढ़ाएगा।


अब शो में टीवी, फिल्म, सोशल मीडिया और इंटरनेशनल ग्लैमर का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। सलमान खान के इस सीज़न में “रूलिंग पार्टी बनाम विपक्ष” की थीम घर के माहौल को और भी रोमांचक बनाने वाली है।



Tags:    

Similar News