एक्सप्रेस वे पर REEL के लिए लड़का लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा

एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर खूब खडदू काटा और हराम की कमाई के लिए रील बनाई।

Update: 2025-10-14 10:47 GMT

हमीरपुर। वीडियो बनाने के नशे के खुमार में बुरी तरह से डूब चुके युवक युवती ने गाड़ियों की आवाजाही के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर खूब खडदू काटा और हराम की कमाई के लिए रील बनाई।

सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर होने वाली कमाई के लिए युवक युवती अपने साथ अन्य लोगों के जीवन को भी मौत के मुंह में धकेलने का काम करने से नहीं चूक रहे हैं।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जनपद हमीरपुर के मौदहा कोतवाली इलाके से होकर गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गाड़ी में सवार होकर पहुंचे युवक युवती ने गाड़ी से उतरने के बाद लाइमलाइट के लिए एक्सप्रेस वे पर इधर से उधर कैटवॉक करते हुए वीडियो बनाई।

जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर युवक युवती ने वीडियो बनाने के चक्कर में कैटवॉक किया है, वहां पर हर समय तेज रफ्तार गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। गाड़ियों की भागमभाग बीच युवक युवती ने वीडियो बनाने के चक्कर में यातायात के नियमों की अनदेखी करने के साथ-साथ दुर्घटना को भी खुलेआम न्योता दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर अब लोग युवक युवती की करतूत की निंदा करते हुए दोनों को लानत भेज रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News