भारत विकास परिषद की सभा में बिखरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा
मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद की मेन शाखा की ओर से आयोजित की गई दिसंबर माह की पारिवारिक सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा बिखरा रहा
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद की मेन शाखा की ओर से आयोजित की गई दिसंबर माह की पारिवारिक सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा बिखरा रहा। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारत विकास परिषद, मेन शाखा द्वारा पारिवारिक सभा का भव्य आयोजन शहर के रेलवे रोड स्थित ट्यूलिप बैंक्विट हॉल में भारत विकास परिषद, शाखा मेन मुजफ्फरनगर द्वारा दिसंबर माह की पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से किया गया। इसके पश्चात सुनीता शाह द्वारा सभी सदस्यों के लिए आकर्षक तंबोला गेम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने भरपूर आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आकाश एवं वीरेंद्र द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई, वहीं नंदिता अग्रवाल ने भावपूर्ण कविता पाठ कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर समयबद्धता का पालन करने वाले सदस्यों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।
सभा में आयोजित कपल गेम ने सभी को आनंदित किया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा के सभी सदस्यों ने शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा के सुपुत्र एवं पुत्रवधू को स्नेह पूर्वक अपना शुभाशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के संरक्षक हर्षवर्धन जैन, अशोक सिंघल एवं शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा ने परिषद की गतिविधियों एवं पारिवारिक आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर के.पी. राठी, मनोज राठी, सुखबीर सिंह, दीपक गर्ग, राजकुमार गुप्ता, विपिन चौधरी, अरुण कुमार, वीरेंद्र अग्रवाल, ब्रिजेश कुमार, आर.के. सैनी, पुरुषोत्तम सिंघल, अनुराग गुप्ता, नीरज कुमार, प्रीत वर्धन, अनिल कुमार शर्मा, डॉ. बी.के. आत्रेय, बृजमोहन शर्मा, राहुल कुशवाहा एवं धीरज उपाध्याय सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सुंदर एवं सफल आयोजन में शाखा सचिव नवनीत कुमार गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल के विशेष सहयोग की सभी सदस्यों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।