एक्सप्रेस वे पर हादसा-फिर तीन लोग जिंदा जले- एक की हालत गंभीर
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भयंकर हादसे में आज एक बार फिर से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है
अलवर। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भयंकर हादसे में आज एक बार फिर से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, यह हादसा पिकअप गाड़ी के दूसरे वाहन से टकराने से हुआ है। गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बुधवार की तड़के दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भयंकर हादसे में पिकअप गाड़ी राजधानी दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। रैणी थाना क्षेत्र के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 131 पर पहुंचने के दौरान यह पिकअप दूसरी गाड़ी से जाकर टकरा गई।
टक्कर होते की जोरदार धमाका हुआ और पिकअप में आग लग गई, गाड़ी में सवार लोगों ने बाहर निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन उनके प्रयास बेकार चले गए। जिसके चलते पिकअप गाड़ी में सवार तीन लोग जिंदा ही जल गए।
इस भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पिकअप ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए जयपुर रैफर किया गया है।सूचना पर पहुंची रैणी पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। पिकअप में जलकर मरे तीनों व्यक्तियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।