रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल- प्रदर्शन कर बाजार कराया बंद
पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करके मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।
उत्तरकाशी। रेस्टोरेंट के अंदर थूक लगी रोटी बनाकर कस्टमर को खिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। विरोध में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं ने बाजार में दुकान बंद कराते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करके मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।
बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के एक रेस्टोरेंट में रोटी बना रहे युवक द्वारा उस पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ हंगामा मच गया है।
घटना के विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं ने सड़क पर उतरने के बाद बाजार में दुकानें बंद करा दी है और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे वीडियो में समुदाय विशेष का युवक तंदूरी रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही हिंदू संगठनों से जुड़ा युवा थोड़ी ही देर में एकजुट हो गए और इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे और वहां मंडी तथा अन्य बाजारों में दुकान बंद करा दी। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने घटना को अंजाम देने वाले युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है।
जिला मुख्यालय की शांत वादियो में ऐसी घटना को अंजाम देने से जनपद वासियों तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों ने समुदाय विशेष के युवक के इस करते की घोर निंदा की है।
पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।