बिग बॉस 19 का होगा आज ग्रैंड प्रीमियर जाने-कब और कहां देख पाएंगे ये शो
टीवी से पहले ओटीटी के इस प्लेटफार्म पर देख सकेंगे आप बिग बॉस 19;
डिजिटल डेस्क, सहारनपुर। भारत का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 आज से शुरू हो रहा है। बिग बॉस 19 का आज ग्रैंड प्रीमियम होगा। चलिए इस खबर में जानते हैं कि कब और किस समय इस शो को आसानी से देख पाएंगे।
सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 19 का आज ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। जिसको लेकर बिग बॉस के फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है, क्योंकि फैंस लंबे समय सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस का इंतजार कर रहे थे। बिग बॉस (Bigg Boss 19) को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार बिग बॉस 19 में राजनीति का तड़का देखने को मिल सकता है। बिग बॉस की थीम सामने आने पर फैंस की एक्साइटमेंट और भी दुगनी हो गई जब सभी को पता चला कि इस बार बिग बॉस की थीम डेमोक्रेसी यानी 'लोकतंत्र' होगी।
साथ ही आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले एक खबर भी सामने आई थी, जिसमें एक पोस्ट में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और तेज प्रताप यादव के कंटेस्टेंट के रूप एंट्री की खबर थी, हालांकि उसको लेकर कुछ भी ऑफीशियली नहीं कहा गया था। लेकिन पहले इन नेताओं की एंट्री और फिर बाद में शो की थीम 'लोकतंत्र' इन सबको देखते हुए फैंस का शक यकीन में बदलने लगा कि शायद इस बार बिग बॉस के घर में राजनीति की घंटी बज सकती है। आपको बता दें कि सलमान खान के बिग बॉस के पोस्टर में भी सलमान खान नेता वाले लुक में नजर आए हैं, उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ एक हाफ कोट पहना हुआ है, जिससे बिल्कुल नेता वाली वाइब आ रही है।
बात करें शो किस समय और कहां देख पाएंगे -
आपको बता दें कि बिग बॉस हर साल की तरह इस बार भी कलर्स टीवी (Colors TV) पर दिखाया जाएगा। Colors TV के साथ-साथ (bigg Boss season 19) बिग बॉस 19 को आप (OTT Platform) ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर भी देख सकेंगे। रात 9:00 बजे बिग बॉस पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। उसके बाद कलर्स टीवी (colors TV) पर रात 10:30 बजे दिखाया जाएगा।