रोडवेज बस की टक्कर से छोटा हाथी के उड़े परखच्चे-गैस कटर की सहायता से..
रोडवेज बस की टक्कर से छोटा हाथी के उड़े परखच्चे-गैस कटर की सहायता से..;
जालंधर। राजधानी दिल्ली से चलकर आ रही रोडवेज बस की सामने से आ रहे छोटा हाथी के साथ सीधी टक्कर हो गई, जिसमें छोटा हाथी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। टेंपो में सवार महिला तथा दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। गैस कटर की सहायता से टेंपो में फंसे तीनों के शव बाहर निकालने पड़े हैं।
जालंधर में कपूरथला रोड पर स्थित सेठ हुकमचंद कॉलोनी के पास हुए दिल को झकझोरकर रख देने वाले हादसे में राजधानी दिल्ली से चलकर यात्रियों को लेकर आ रही पंजाब रोडवेज बस बेकाबू होकर सड़क के दूसरी तरफ चली गई।
इस दौरान सामने से आ रहे छोटा हाथी से बस की सीधी टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि छोटा हाथी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार महिला और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव छोटा हाथी में बुरी तरह से फंस गए थे। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से टेंपो को कटवा कर उसमें फंसे महिला एवं दो युवकों के शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले।
पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, पुलिस ने हादसा करने वाले ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ शुरू कर रखी है।