NDA संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति कैंडिडेट का सम्मान-सभी से..
NDA संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति कैंडिडेट का सम्मान-सभी से..;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संसदीय दल की बैठक में महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार क राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कैंडिडेट बने की बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। उन्होंने बैठक में मौजूद महाराष्ट्र के राज्यपाल और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को कैंडिडेट बनने की बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए कैंडिडेट बनाए गए राधा कृष्णन सरल और सहज स्वभाव के व्यक्ति है। वह उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचन के बाद राजनीति में खेल नहीं करेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के सांसदों से भी मिलवाया गया।