वह मुकर्रर नीतीश फिर बनेंगे चीफ मिनिस्टर- गुरुवार को लेंगे CM की शपथ

उधर भारतीय जनता पार्टी भी बैठक कर अपने विधायक दल के नेट का चुनाव करेगी,

Update: 2025-11-19 06:31 GMT

पटना। जनता दल यूनाइटेड विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार का एक बार फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनना मुकर्रर हो गया है। गुरुवार को नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

बुधवार को मुख्यमंत्री हाउस में आयोजित की गई जनता दल यूनाइटेड के विधायक दल की बैठक में निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

उधर भारतीय जनता पार्टी भी बैठक कर अपने विधायक दल के नेट का चुनाव करेगी, इसके बाद 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक आयोजित की जाएगी।


निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है।

बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार गांधी मैदान में आयोजित समारोह में एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। फिलहाल चर्चा है कि जनता दल यूनाइटेड के कोटे से राज्य मंत्रिमंडल में 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं।Full View

Similar News