बस हादसे में मरे लोगों को नहीं मिलेगी वतन की मिट्टी- सऊदी अरब में..
हालांकि सऊदी अरब के कानून के मुताबिक शवों की भारत वापसी काफी मुश्किल है।
नई दिल्ली। सऊदी अरब में हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले 45 भारतीय नागरिकों को वतन की मिट्टी नसीब नहीं हो सकेगी। नागरिकों के शव भारत लाने के बजाय सऊदी अरब में ही उनके धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक दफ़नाये जाएंगे।
तेलंगाना सरकार की ओर से लिए गए फैसले के अंतर्गत सोमवार की तड़के सऊदी अरब के मक्का मदीना हाईवे पर हुए बस हादसे में अपनी जान गवाने वाले 45 भारतीय नागरिकों के शव वापस नहीं लायें जाएंगे।
मंत्रिमंडल की ओर से लिए गए फैसले के अंतर्गत टैंकर के साथ हुई बस की भिड़ंत में मारे गए लोगों को उनके धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक सऊदी अरब में ही दफन किया जाएगा। सरकार का कहना है कि हर पीड़ित परिवार से दो लोग संबंधित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सऊदी अरब भेजे जाएंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिजनों को शव भारत वापस लाने या मदीना के जन्नतुल बकी में दफनाने का ऑप्शन दिया जाएगा, हालांकि सऊदी अरब के कानून के मुताबिक शवों की भारत वापसी काफी मुश्किल है।
उधर पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा मिलना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है, वह इसलिए कि सऊदी अरब में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत पर सरकार की ओर से कोई भी सीधा मुआवजा नहीं दिया जाता है।