PM मोदी ने फोन कॉल कर मल्लिकार्जुन से पूछा स्वास्थ्य का हाल चाल

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कॉल करते हुए उनसे बातचीत की।

Update: 2025-10-02 08:13 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कॉल करके हॉस्पिटल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे से बात की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में भर्ती अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कॉल करते हुए उनसे बातचीत की।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़गे से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए खड़गे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अस्पताल में पेस मेकर इंप्लांटेशन की सर्जरी हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर किए गए ट्वीट में लिखा है कि खरगे जी से बात की, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की उन्हें शुभकामनाएं दी। उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।

उनके बेटे और कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खरगे ने बताया है कि पिताजी की स्थिति स्थिर है और वह जल्दी ही अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होना शुरू कर देंगे।

Tags:    

Similar News