हाईवे पर भिड़ी गाड़ियां पति-पत्नी समेत चली गई तीन की जान

चित्तौड़गढ़ में सड़क पर खड़ी पिकअप से तेज रफ्तार वैन टकरा गई, इसी दौरान पीछे से आ रही थार गाड़ी भी पहले से ही हादसे का शिकार वैन में घुस गई

Update: 2025-12-13 05:17 GMT

चित्तौड़गढ़। सड़क पर खड़ी पिकअप से तेज रफ्तार वैन टकरा गई, इसी दौरान पीछे से आ रही थार गाड़ी भी पहले से ही हादसे का शिकार वैन में घुस गई। इस हादसे में वैन सवार स्कूल संचालक पति-पत्नी समेत तीन की मौत हो गई। घायल हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

चित्तौड़गढ़ में नेशनल हाईवे- 56 पर निंबाहेड़ा के पास शुक्रवार को तकरीबन आधी रात के करीब हुए हादसे की बाबत जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया है कि मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले स्कूल संचालक 40 वर्षीय मालू अपनी 36 वर्षीय पत्नी सरिता मालू 35 वर्षीय ड्राइवर बसंती लाल प्रजापत के साथ गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।

निंबाहेड़ा के पास पहुंचते ही वैन पहले से ही सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जाकर टकरा गई, इसी दौरान पीछे से आ रही थार क्षतिग्रस्त हुई वैन के अंदर घुस गई।इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और मौके पर अफरा तफरी मची गई। टक्कर से वैन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उस समय तक दंपति और उनके ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

Tags:    

Similar News