ब्रिज के समीप हादसा- फटा लोडर का टायर-सड़क पर सोडा ही सोडा

फिरोजाबाद में मोनार्क होटल के समीप स्थित पुल के ऊपर से होते हुए जा रहे सोड़ा बॉटल भरे लोडर का धमाके के साथ टायर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए

Update: 2025-12-13 07:42 GMT

फिरोजाबाद। कंचे वाली सोडा बोतलें लादकर ले जा रहे लोडर का अचानक से टायर फट गया, जिससे बेकाबू हुई गाड़ी में भरी सैकड़ों सोडा बोतलें सड़क पर बिखर गई। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है और एक बड़ा हादसा टल गया है।

शनिवार को फिरोजाबाद में मोनार्क होटल के समीप स्थित पुल के ऊपर से होते हुए जा रहे सोड़ा बॉटल भरे लोडर का धमाके के साथ टायर फट गया। धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग सहम गए। इस दौरान बेकाबू हुए लोडर में भरी सैकड़ों कांच वाली सोडा बोतलें बाईपास सड़क पर बिखर गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ ने सूझबूझ दिखाते हुए लोडर ड्राइवर की मदद को अपना हाथ आगे बढ़ाया और सड़क पर दूर तक बिखरी पडी बोतलों को एक किनारे किया।

इससे यातायात को सुचारू बनाए रखने में सहायता मिली। सड़क पर कांच बिखरने की वजह से हाईवे से होकर गुजर रहे गाड़ी चालक अपने वाहनों को किनारो से निकाल कर ले गए। इस दौरान कांच को हटाकर सड़क को साफ भी किया गया।

Tags:    

Similar News