निर्माण की गुणवत्ता पर बवाल- हंगामा कर रोका सड़क निर्माण-JE व ठेकेदार.

सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण का काम रुकवा दिया

Update: 2025-12-13 07:36 GMT

मऊ। सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण का काम रुकवा दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा कर रहे लोगों ने सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री की डिमांड की।

शनिवार को नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 मोहल्ला बरपुर में चल रहे सड़क निर्माण के काम में इस्तेमाल की जा रही सामग्री को घटिया बताते हुए लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया।

हालात बिगड़ते देख बैकफुट पर आए ठेकेदार ने तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण के काम को रुकवा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने संबंधित जूनियर इंजीनियर को मौके पर पहुंच भेजा।

वार्ड सभासद संगम राज ने बताया है कि पालिका की ओर से मौर्य सम्राट गेट से मोर्या पैलेस होते हुए संगम तिराहा तकरीबन 1600 मीटर लंबी पिच सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरतते हुए दोयम दर्जे का काम किया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और जूनियर इंजीनियर को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा है कि वह स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले का निस्तारण कराकर सड़क निर्माण के काम को पूरा करायेंगे।

Tags:    

Similar News