टीचर करता था अश्लील हरकते, दिखाता अश्लील वीडियो- छात्राओ ने बताई सच्चाई
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।;
मथुरा। जनपद के थाना छाता क्षेत्र के एक स्कूल में इंटर्नशिप के लिये आया एक टीचर आए दिन छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाता था। यह आरोप छात्राओं ने खुद टीचर पर खुद लगाये हैं, जिसके बाद स्कूल के अन्य टीचर्स और छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना छाता इलाके में स्थित एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल में तरौली जनूवी गांव के निवासी रवि शर्मा ने 9 अप्रैल को इंटर्नशिप के लिये स्कूल जॉइन किया। 9 मई को उसकी इंटर्नशिप पूरी हुई। उसी दिन छात्राओं ने रवि शर्मा पर छेडखानी का आरोप लगाया। बताया गया कि 7वीं-8वीं कक्षा की छात्राओं ने टीचर्स से कहा कि रवि शर्मा हमारे साथ 10 दिन से छेडछाड कर रहा था। प्रत्येक दिन एक-एक करके छात्राओं को बुलाता था और अश्लील हरकते करता था और उन्हें मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता था। विरोध करने पर उन्हें डराता और धमकाता था।
इस मामले को लेकर टीचर्स का कहना है कि छात्राओं के आरोप पर पहले हमें भी विश्वास नहीं हो रहा था फिर अलग-अलग छात्राओं से बात कर सच्चाई जानी तो सभी ने टीचर पर छेडछाड और अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया। इसके बाद छात्राओं के परिवार वालों को बुलाया गया और मीटिंग हुई। मीटिंग के टीचर्स और छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की, जिसमें आधा दर्जन से अधिक छात्राओं ने उन पर अपने हस्ताक्षर किये।
इस मामले को लेकर छाता सीओ आशीष कुमार शर्मा का कहना है कि शिक्षक के मोबाइल की जांच की जा रही है। प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।