जमीन विवाद को लेकर दो गांव के बीच भिड़ंत- 25 घायलों में 12 पुलिसकर्मी

घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-05-02 06:07 GMT

इंफाल। जमीन के मामले को लेकर हुए विवाद में दो गांव के लोगों की आपस में इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि संघर्ष की इस वारदात में दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में 12 पुलिस कर्मी भी शामिल है। घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मणिपुर के तामेंगलांग इलाके में नगा समुदाय के दो गांवों के बीच जमीन विवाद को लेकर हिंसक भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर जानलेवा हमले किए गए। हिंसा की इस वारदात से गांव में बुरी तरह से भगदड़ मच गई और लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मचने लगी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संघर्ष में शामिल लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन एक दूसरे की जान लेने पर उतारू ग्रामीणों ने पुलिस को भी अपनी चपेट में ले लिया।

पथराव आदि के हमले की चपेट में आकर 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना पर जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को कंट्रोल में कर घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

दोनों गांव के बीच बने तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल्कि तैनाती की गई है। अधिकारी दोनों गांव की स्थिति पर फिलहाल नजदीकी नजर रखे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News