AAP की महिला पंच की गोली मारकर हत्या, पूर्व सरपंच नामजद

गांव धगाणा में कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच साहिब सिंह ने पत्नी और दो बेटों के साथ मिलकर की वारदात, पुरानी रंजिश और चुनावी दुश्मनी बनी वजह

Update: 2025-10-23 04:29 GMT

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन जिले के गांव धगाणा में देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच साहिब सिंह ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी (AAP) की पंच मनदीप कौर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया है।

गौरतलब है कि बुधवार शाम करीब 6:30 बजे मनदीप कौर अपने घर के सामने बैठे कुछ महिलाओं से बातचीत कर रही थीं। उसी दौरान सामने वाले घर से पूर्व सरपंच साहिब सिंह अपने बेटों के साथ बाहर आया। दोनों पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई।Full View

बात बढ़ने पर साहिब सिंह ने पिस्तौल निकाली और मनदीप कौर पर फायर कर दिया। गोली उनके सीने में लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस जांच में सामने आया है कि मनदीप कौर आम आदमी पार्टी समर्थित पंच थीं, जबकि साहिब सिंह कांग्रेस से जुड़े पूर्व सरपंच हैं। दोनों परिवारों के बीच 2023 के पंचायत चुनाव से ही राजनीतिक और व्यक्तिगत रंजिश चली आ रही थी। जिस कारण यह वारदात हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों साहिब सिंह, उसकी पत्नी गुरमीत कौर और दोनों बेटे हरप्रीत सिंह व जतिंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Tags:    

Similar News