दिन निकलते ही घमासान- दो पक्षों के खूनी संघर्ष में कई हुए लहूलुहान

मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Update: 2025-10-23 04:42 GMT

खतौली। दिन निकलते ही दो पक्षों के बीच हुए घमासान में खूनी संघर्ष हो गया, लाठी डंडों के प्रहार की चपेट में आकर लहू लुहान हुए कई लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोग जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव मुजाहिद पुर में दिन निकलते ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जो थोड़ी ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गई।

बताया जा रहा है कि संघर्ष की इस वारदात में घायल हुआ नीतीश अपने पिता अरविंद के साथ भैंसा बुग्गी लेकर खेत में काम करने के लिए जा रहा था। आरोप है कि गांव मुजाहिद पुर जाने वाले रास्ते में अचानक गांव के ही आधा दर्जन युवक पहुंच गए और उन्होंने बाप बेटे पर लोहे की राॅड और लाठी डंडे आदि से हमला बोल दिया।

संघर्ष की इस वारदात में चंद्र प्रकाश पुत्र राम सिंह एवं अरविंद पुत्र राम सिंह धारदार हथियारों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।

संघर्ष की वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में घायल हुए लोगों को तुरंत खतौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।Full View

Similar News