तस्करी की खबर देकर बुलाया- फिर गौरक्षक को मारी गोली- हालत गंभीर

भाजपा नेता माधवी लता की ओर से ए आई एम आई एम के लोगों पर इस हमले का आरोप लगाते हुए तुरंत कार्यवाही की डिमांड की गई है।

Update: 2025-10-23 09:59 GMT

हैदराबाद। गायों की तस्करी को रोकने के दौरान किए गए हमले में गौ तस्करों ने एक गौ रक्षक को गोली मार दी, घायल हुए गौ रक्षक की हालत सीरियस होना बताई गई है।

बृहस्पतिवार को हैदराबाद के घाट केसर इलाके में गौ तस्करो द्वारा प्रशांत उर्फ सोनू को गोली मारने की जानकारी मिल रही है, पीड़ित के परिवार ने बताया है कि गौतस्करों के हमले का निशाना बना प्रशांत उर्फ सोनू पिछले तकरीबन 5-6 साल से गाय बचाने का काम कर रहा है।

उधर तेलंगाना बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि सोनू पर यह हमला गाय की तस्करी रोकने की कोशिश के दौरान किया गया है। भाजपा नेता माधवी लता की ओर से ए आई एम आई एम के लोगों पर इस हमले का आरोप लगाते हुए तुरंत कार्यवाही की डिमांड की गई है।


पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने गाय की तस्करी होने की झूठी खबर देकर सोनू को मौके पर बुलाया गया था, पोचराम के आईटी कॉरिडोर पर पहुंचे सोनू पर फायरिंग कर दी गई, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए गौ रक्षक को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सक को द्वारा सोनू के लिवर में गंभीर चोट आना बताई गई है।Full View

Similar News