शामली में कहासुनी के बाद हत्या, थाने में हंगामा — गांव में तनाव

बैतखेड़ी गांव में मामूली विवाद में 45 वर्षीय इदरीश की सरिया से पीटकर हत्या, गुस्साए ग्रामीण थाने पहुंचे — भारी पुलिस बल तैनात

Update: 2025-10-23 06:03 GMT

शामली। जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के बैतखेड़ी गांव में बुधवार की रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बताया गया कि रात करीब 9 बजे गांव के ही दो पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान एक व्यक्ति पर लोहे जैसी किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय इदरीश पुत्र कदर निवासी बैतखेड़ी के रूप में हुई है। उसे आनन-फानन में झिंझाना अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, गांव में इरफान के घर पर चिनाई का काम चल रहा था, जिससे बाहर मिट्टी पड़ी थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही विकास की स्विफ्ट कार को निकलने में परेशानी हुई। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान किसी ने इदरीश के सिर पर लोहे की रॉड जैसी वस्तु से हमला कर दिया।

मौत की सूचना पर गांव में तनाव फैल गया। मृतक के परिजन शव को वाहन में रखकर सीधे झिंझाना थाने पहुंच गए। देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीण भी थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया और थाने से वापस भेजा।

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी संतोष कुमार सीओ कैराना श्याम सिंह, थाना प्रभारी झिंझाना वीरेंद्र कसाना, थाना प्रभारी कैराना समयपाल सिंह अत्री समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

खबर लिखे जाने तक गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई थी और पुलिस तैनात है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी Full View

Tags:    

Similar News