आग से गरीबों के आशियानें हुए खाक-दो मवेशियों की मौत
गरीबों पर पडी किस्मत की मार यही पर ही नही थमी। मकान में बंधे दो मवेशी भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये।;
मेरठ। खेतों पर गन्ना छिलाई करने के लिये गये तीन परिवारों के घरों में किन्ही कारणों से लगी आग की चपेट में आकर गरीबों के आशियानें सामान समेत जलकर खाक हो गये। गरीबों पर पडी किस्मत की मार यही पर ही नही थमी। मकान में बंधे दो मवेशी भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम तरबियतपुर शुमाली में सुबह करीब 10.30 बजे झोपड़ियों में आग लग गई। मकाननुमा इन झोपडियों में सुभाष पुत्र रामफल , विकास पुत्र रामफल तथा अंकित पुत्र रामफल तीनों सगे भाई रहते है। तीनों भाई परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर सवेरे ही गन्ना छीलने के लिए खेतो पर चले गए थे। घर पर कोई नहीं था। इसी बीच किन्ही कारणों से अचानक तीनों भाईयों की झोपड़ियों में आग लग गई। जिसने थोडी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। झोपडियों से उठती आग की लपटें व धुआं देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। मकानों में आग लगी देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और झोपिडियो में बंधे पशुओं को बड़ी मशक्कत के बाद आग के बीच घुसकर झोपड़ियों में से बाहर निकाला। इसी बीच आग ने इतना भयानक रूप ले लिया था कि ग्रामीण सभी पशुओं को झोपड़ियों से बाहर नही निकल सके और दो पशुओं की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया। मगर जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर का सभी सामान गेहूं, भुस, कपड़े, खाट आदि सभी सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक गांव में पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगो के घर का जला हुआ सामान देखकर होश उड़ गए। आग लगने का कारण नही पता लग सका है।