लो जी अब होगी जनसंख्या कम- शुरू हुई कुत्तों की नसबंदी

नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तो की जनसंख्या में कमी के लिए किए गए उपायों के अंतर्गत कुत्तो की नसबंदी का अभियान शुरू किया

Update: 2022-09-28 07:25 GMT

आगरा। नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों की जनसंख्या में कमी के लिए किए गए उपायों के अंतर्गत कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू हो गया है। धरपकड़ शुरू होते ही कुत्ते भी अब भूमिगत होने लगे हैं। महानगर में कुत्तों के हमले से 2 माह पहले हुई मासूम की मौत के बाद नगर निगम अब आवारा कुत्तों की बढ़ोतरी रोकने के लिए मैदान में आ गया है। सड़क पर आवारा घूमने वाले कुत्तों को नगर निगम द्वारा पकड़कर उनकी नसबंदी कराई जा रही है। 

लोहा मंडी जोन से शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत अब 1 अक्टूबर से पूरे महानगर में कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके चलते महानगर की सड़कों के अलावा विभिन्न मोहल्लों में पूरे दिन इधर से उधर विचरण करते हुए घूमने वाले कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी के काम को अंजाम दिया जाएगा। महानगर के मेयर नवीन जैन ने बताया है कि आवारा कुत्तों की वजह से आम जनमानस के सामने आ रही शिकायतों से नगर निगम बुरी तरह से चिंतित है। महानगर में आवारा कुत्तों की संख्या कुकुरमुत्तों की तरह तेजी के साथ बढ़ रही थी। आवारा कुत्तों के हमले के मामले भी अब बहुतायत में सामने आने लगे थे। आम जनमानस की परेशानी को देखते हुए कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू किया गया है।

Tags:    

Similar News