दूध देने में देरी की तो बाल्टी से मारकर सिर फोड़ा
आरोपी बीच में उन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे जिन लोगों ने मारपीट को कम करना चाहा या बीच में आकर बचाव करना चाहा।;
मेरठ। मेरठ की एक दूध डेयरी मालिक के साथ दबंगों ने दूध देने में देरी करने पर मारपीट कर दी। आरोपी बीच में उन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे जिन लोगों ने मारपीट को कम करना चाहा या बीच में आकर बचाव करना चाहा। एक दबंग ने तो बाल्टी उठाकर दूध व्यापारी के सिर में मार दी।
बाल्टी लगने से व्यापारी घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया। वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला क्या हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामला लिसाड़ी गेट का है। मोहम्मद जावेद की दूध की डेरी के अलावा किराने की दुकान भी है। डेरी पर रविवार सुबह ग्राहक बनकर आए समीर ने 1 लीटर दूध की मांग। डेयरी मालिक ने भीड़ का हवाला देते हुए 5 मिनट रुकने को कहने लगा। मगर आरोपी आक्रोशित हो गया गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देने लगा। जिसके बाद आरोपी मौके से वापस चला गया। मगर थोड़ी देर बाद आरोपी अपने चार साथियों को लेकर वहां पहुंचा और जमकर मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने वाले लोगों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया और उनके साथ भी मारपीट की। आरोपी यहीं नहीं रुके। डेयरी मालिक के सर में बाल्टी मार दी। जिससे डेयरी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। डेयरी मालिक ने पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करा दी है। सीसीटीवी में आरोपी की गुंडागर्दी रिकॉर्ड हो चुकी हैं।