बिजली विभाग ने मर चुके जेई को दिया इतने करोड़ वसूली का टारगेट

वसूली के टारगेट का नोटिस जब जेई के तैनाती स्थल पर पहुंचा तो दफ्तर के बिजली कर्मी बुरी तरह से हैरान रह गए हैं

Update: 2022-09-24 14:14 GMT

आगरा। तरह-तरह की कारगुजारियों को लेकर चर्चित रहने वाला बिजली महकमा अब एक बार फिर अपनी लापरवाही के चलते चौतरफा चर्चाएं बटोर रहा है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 12 दिन पहले मर चुके जेई को 5 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का टारगेट दिया गया है। वसूली के टारगेट का नोटिस जब जेई के तैनाती स्थल पर पहुंचा तो दफ्तर के बिजली कर्मी बुरी तरह से हैरान रह गए हैं।

दरअसल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से विभाग के जेई को टारगेट सौंपकर उसकी वसूली के निर्देश जारी किए गए हैं। बरहन स्थित विद्युत उप केंद्र खांडा मुड़ी चौराहे पर तैनात जेई सुख दयाल, जिसकी इसी महीने की 12 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई थी, जब उक्त जेई का नाम भी वसूली करने वाले जूनियर इंजीनियरों की सूची में मिला तो कर्मचारी बुरी तरह से हैरान रह गए। डीवीवीएनएल की राजस्व वसूली चीफ इंजीनियर संगीता सक्सेना की ओर से 16 सितंबर को जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत मर चुके जेई सुख दयाल को भी 5 करोड रूपये की वसूली करने का टारगेट दिया गया है। जब वसूली टारगेट का यह आदेश उपकेंद्र पर पहुंचा तो कर्मचारियों के बीच यह अच्छा खासा चर्चा का विषय बन गया है।

अब इस बाबत एमडी अमित किशोर का कहना है कि यह सब गलती से हुआ है। जिस अधिकारी की ओर से वसूली टारगेट को लेकर लापरवाही बरती गई है, उससे जवाब तलब किया गया है।

Tags:    

Similar News