जेल में बंद पूर्व खतौली चेयरमैन की हालत बिगड़ी- हायर सेंटर किया रेफर
राजा वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में जिला कारागार में बंद खतौली के अध्यक्ष रहे पारस जैन की हालत बिगड़ गई है।;
मुजफ्फरनगर। राजा वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में जिला कारागार में बंद खतौली के अध्यक्ष रहे पारस जैन की हालत बिगड़ गई है। जिला अस्पताल ले जाएं गए पूर्व चेयरमैन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में वर्ष 2017 की 5 अप्रैल को दिनदहाड़े अंजाम दी गई राजकुमार उर्फ राजा वाल्मीकि की हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद खतौली के चेयरमैन रहे पारस जैन की हालत बिगड़ गई है। पिछले चार महीने से जेल में बंद पारस जैन को हालत बिगड़ने की वजह से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा की गई जांच के बाद पूर्व चेयरमैन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बिगड़ी हालत में पूर्व चेयरमैन को अब मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 की 5 अप्रैल को खतौली के होली चौक पक्का बाग इलाके में सरेआम अंजाम दी गई राजकुमार उर्फ राजा वाल्मीकि की हत्या के मामले में मृतक के भाई राणा प्रताप ने तत्कालीन खतौली चेयरमैन पारस जैन एवं अन्य आरोपियों पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। काफी समय तक पुलिस के चंगुल से बचे रहे पारस जैन ने इसी साल की 15 मई को अदालत पहुंचकर सरेंडर कर दिया था, जहां से पूर्व अध्यक्ष को जेल भेज दिया गया था।