एक MLA वाली BSP आज हार की समीक्षा कर बनाएगी आगामी रणनीति

बहुजन समाज पार्टी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में 1 सीट का सफर तय करने के बाद आज अपनी हार की समीक्षा करेगी।

Update: 2022-03-27 06:32 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेले अपने दम पर सत्ता संभालने का दावा करने वाली बहुजन समाज पार्टी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में 1 सीट का सफर तय करने के बाद आज अपनी हार की समीक्षा करेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से आज संगठन के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। करारी हार के बाद मीडिया से दूरी बनाने वाली बसपा सुप्रीमो अब बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर पार्टी की हार के कारणों को बताएगी।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से पहले अकेले सत्ता हासिल करने का दंभ भरने वाली बहुजन समाज पार्टी के चुनाव में प्रदर्शन के बाद अब पार्टी के अस्तित्व को लेकर जानकारों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली बहुजन समाज पार्टी इस बार केवल 1 सीट हासिल कर सकी है। बलिया की रसडा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले विधायक उमाशंकर सिंह ने बसपा की विधानसभा में उपस्थिति बनाए रखी है। जहां तक वोट प्रतिशत की बात है तो वह भी काफी नीचे गिर कर 13 फ़ीसदी पर पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजनीति के सपने देखने वाली बहुजन समाज पार्टी अपने सबसे बड़े जनाधार वाले राज्य उत्तर प्रदेश में इस स्तर तक पहुंच जाएगी, यह कभी किसी ने भी नहीं सोचा था। रविवार को मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों की राज्य कार्यालय पर बैठक बुलाई है। इसके बाद बसपा सुप्रीमों प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर वह हार की वजह और आगे की रणनीति मीडिया एवं देश के सामने पेश करेगी।

Tags:    

Similar News