योगी सरकार का बड़ा फैसला- इतने महीने तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन

कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए आरंभ हुई मुफ्त राशन योजना का विस्तार करते हुए इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया ।

Update: 2022-06-30 06:42 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर सेकोरोना संक्रमण काल में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए आरंभ की गई मुफ्त राशन योजना का विस्तार करते हुए इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया है। सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े निर्णय के तहत अगले 3 महीने तक लगातार आम जनमानस को राशन कार्ड पर खाद्यान्न के साथ अन्य वस्तुएं भी मुफ्त मिलती रहेगी।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के गरीबों को एक बड़ा तोहफा देते हुए कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के समय से चलाई जा रही मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाते हुए 3 महीने के लिए इस योजना को विस्तार दे दिया है। सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के तहत राज्य के राशन कार्ड धारको को सरकार की ओर से खाद्यान्न के साथ आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, एवं रिफाइंड आयल मुफ्त दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी रैलियों में जनता से मुफ्त राशन योजना को जारी रखने का वादा किया था। अब उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक जारी रखने के प्रयासों में लगी हुई है।

प्रदेश भर में मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत तकरीबन 15 करोड़ लाभार्थी है। अब इन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से लिए गए फैसले से बहुत बड़ी राहत मिलने जा रही है

Tags:    

Similar News