दारू नहीं देने पर बदमाशों का बवाल- शॉप के शटर पर पथराव

शटर पर पथराव करने के साथ-साथ बवालियों द्वारा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को लाठियां की मार से ध्वस्त कर दिया गया।

Update: 2024-01-17 09:39 GMT

चित्तौड़गढ़। वाइन शॉप बंद होने के बाद दारू देने से इंकार की बात पर गुस्सा हुए युवक दुकान पर लाठियां लेकर टूट पड़े। शटर पर पथराव करने के साथ-साथ बवालियों द्वारा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को लाठियां की मार से ध्वस्त कर दिया गया। बाहर खड़ी ठेकेदार की कार में तोड़फोड़ करते हुए जमकर आतंक मचाया गया।

बुधवार को वाइन शॉप के भीतर की गई तोड़फोड़ का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे रावतभाटा में चारण बस्ती स्थित वाइन शॉप का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मंगलवार की रात जिस समय दारू की दुकान खुलने का समय खत्म हो गया था, उसके उपरांत सेल्समेन अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था। नजदीक में ही रहने वाले सेल्समैन की दुकान पर रात तकरीबन 10.00 बजे कुछ लोगों ने हुडदंग मचाते हुए शटर के साथ तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। आवाज आने पर घर से दुकान पर पहुंचे सेल्समेन ने जब विरोध किया तो लड़कों ने कहा कि उन्हें दारू चाहिए। सेल्समैन ने दुकान खुलने का समय खत्म होने का हवाला देते हुए जब दारु देने से मना कर दिया तो बुरी तरह से भड़के युवक सेल्समैन से गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि दारू तो देनी ही होगी।

थोड़ी ही देर बाद 20-25 लोग अपने हाथों में लाठियां और पत्थर लेकर दुकान पर पहुंच गए। इसी बीच जानकारी पाकर ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया। बदमाशों ने ठेकेदार और सेल्समेन के सामने दुकान के शटर पर पत्थर फेंके और लाठियां से हमला कर दिया। इसके बाद हुड़दंगी लड़कों ने ठेकेदार की गाड़ी के शीशे तोड़ने के बाद दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी लाठियां के प्रहार से तोड़ दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। रात में ही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद हनुमान, शिवा एवं भीम समेत तकरीबन 20-25 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।

Tags:    

Similar News