बाघ परियोजना के विस्थापितों को लाभान्वित करने के निर्देश

सरिस्का के विस्थापितों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।

Update: 2020-10-21 06:04 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर की जिला कलक्टर आनन्दी ने बाघ परियोजना, सरिस्का के विस्थापितों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने आज जिला स्तरीय इम्पलीमेंटिग कमेटी की बैठक में सरिस्का से बर्डोद रून्ध एवं मौजपुर विस्थापित परिवारों को लाभान्वित करने के लिये समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाघ परियोजना सरिस्का क्षेत्र में 9 गांव एवं ग्वाडों के 216 परिवारों को अन्यत्र विस्थापित किए जाने की योजना है। इसलिए उपखण्ड अधिकारी इनके विस्थापित के लिये भूमि का चिन्हित करके एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने बर्डोद एवं मौजपुर रून्ध में विस्थापित परिवारों के पशुधन का टीकाकरण करवाने और कृषि विभाग से संबंधित अपना गांव खेत योजना के तहत विस्थापित परिवारों को लाभान्वित करवाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्य विभागों को भी इसी अनुसार निर्देश दिये।

Tags:    

Similar News