सड़क पर फिसली कार पेड़ से भिडी- उडे परखच्चे- 3 डॉक्टरों की मौत

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,

Update: 2025-11-19 04:53 GMT

चेन्नई। बारिश के दौरान सड़क पर फिसली कार रोड पर खड़े पेड़ से जाकर भिड गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन ट्रेनी डॉक्टरों की मौत हो गई है, घायल हुए दो अन्य डॉक्टर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

बुधवार को मिल रही खबरों के मुताबिक तमिलनाडु के थूथुकुडी में मंगलवार की देर रात हुए हादसे में बारिश के दौरान फिसली कार पेड़ से जाकर टकरा गई।

पुलिस के मुताबिक लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन उत्पन्न हो गई थी, हादसे के समय कार की रफ्तार तेज थी, जिसके चलते चालक अपना कंट्रोल नहीं रख पाया।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज के चतुर्थ वर्ष के तीन ट्रेनी डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया। घायल हुए दो अन्य डॉक्टरों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामला दर्ज कार्यवाही में जुट गई है, मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।Full View

Similar News