आजम के लिए कंबल लेकर पहुंचे घर वालों को वापस लौटाया

लंबी बहस के बीच दोनों जेल में बेहतर सुविधाओं की मांग करने लगे।

Update: 2025-11-19 05:59 GMT

रामपुर। डबल पैन कार्ड मामले में दोषी पाए जाने के बाद सुनाई गई सात-सात साल की सजा के उपरांत जेल गए पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे की घर से आने वाली सुविधाओं को लेकर जेल प्रशासन और कर्मचारियों के साथ नोंकझोंक भी हुई, लेकिन जेलर ने एक नहीं सुनी और घर से आई सुविधाओं को वापस कर दिया।

रामपुर के जिला कारागार की बैरक नंबर एक में बंद किए गए पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की अभी तक की रातें बेचैनी भरी रही है। घर वाले खाना बनाकर उनके लिए लेकर आए थे लेकिन जेल प्रशासन में घर से आए खाने को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी। इसी बीच घर के कंबल और अन्य सुविधाओं को लेकर मोहम्मद आजम खान और बेटे अब्दुल्लाह आजम की जेल प्रशासन और कर्मचारियों के साथ तीखी नोंक झोंक हुई। लंबी बहस के बीच दोनों जेल में बेहतर सुविधाओं की मांग करने लगे। लेकिन जेलर ने उनकी एक नहीं सुनी और घर से आए खाने तथा कंबल चादर जेल में भेजने से साफ इनकार कर दिया।

जेल अधीक्षक राजेश यादव का कहना है कि जेल मैनुअल के अनुसार ही काम किया गया है, सुरक्षा कारणों की वजह से वह बाहरी चीजों को अंदर नहीं जाने दे सकते हैं। अदालत का अगला आदेश मिलने तक पिता पुत्र को जेल से उपलब्ध संसाधनों का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा।Full View

Similar News