खड़े ट्रक में पीछे से घुसी स्कॉर्पियो- एक ही परिवार के 6 की मौत
टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
कोंडागांव। मूवी देखने के बाद स्कॉर्पियो में सवार होकर वापस लौट रहे दो परिवारों के लोगों की गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए पीछे से अंदर घुस गई, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई और परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया है।
जनपद गोंडागांव के डोंगर गांव के रहने वाले दो परिवारों के लोग मूवी देखने के बाद वापस लौट रहे थे। मसरा टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही स्कॉर्पियो गाड़ी पहले से सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई।
टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर इकट्ठा हुए लोगों की सहायता से क्षतिग्रस्त हुई स्कॉर्पिओ में सवार 11 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घायल हुए बाकी बचे लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है, जिनमें से तीन व्यक्ति सीरियस कंडीशन के चलते जगदलपुर रेफर किए गए हैं।