पुलिस की मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी ट्रांसफार्मर चोर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी में वांछित शातिर बदमाश अलीशेर मुठभेड़ में घायल होकर दबोचा गया, कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद।

Update: 2025-11-19 04:32 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 10,000 रुपये के इनामी और ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में वांछित शातिर अपराधी अलीशेर को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कई जनपदों में करीब चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पुलिस ने अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये के इनामी और ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में वांछित अलीशेर पुत्र शहाबुद्दीन, निवासी काबली गेट, मवाना (मेरठ) को घायल अवस्था में दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।

यह कार्रवाई एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर रेंज, और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना रूपाली राव तथा थानाध्यक्ष तितावी पवन कुमार के नेतृत्व में की गई।


18 नवंबर को पुलिस मुकुन्दपुर झाल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने रुकने का इशारा नजरअंदाज कर तेजी से भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह ईंख के खेतों में घुस गया। पुलिस की घेराबंदी के बीच आरोपी ने टीम पर फायरिंग की, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से अलीशेर घायल हो गया और पकड़ा गया।

अलीशेर पर मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बागपत और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में ट्रांसफार्मर व बिजली उपकरण चोरी, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में लगभग 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह वही गिरोह है जिसके कई सदस्यों को पुलिस पूर्व में भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। अलीशेर कई बार पुलिस मुठभेड़ों से फरार होता रहा था।

पूछताछ में अलीशेर ने बताया कि वह और उसके साथी संगठित गिरोह बनाकर ट्यूबवेलों से ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकरण चोरी करते थे और उन्हें बेचकर मोटी कमाई करते थे। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना है।एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा अलीशेर पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश में लगी है।Full View


Tags:    

Similar News