वर्कशॉप के माध्यम से दी विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा

जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक्स की संभावनाओं विषय पर आयोजित की गई;

Update: 2022-11-28 11:10 GMT

हापुड। जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक्स की संभावनाओं विषय पर आयोजित की गई वर्कशॉप में विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा प्रदान की गई। इस दौरान विद्यार्थियों को नए प्रयोग करते हुए नवीन अविष्कारों से भी अवगत कराया गया। सोमवार को जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों के लिए भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक्स की संभावनाओं विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष सिंघल भीउपस्थित रहे तथा उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों में आत्मनिर्भरता हेतु प्रेरणा प्रदान की गई है, जिससे अधिक अधिक छात्रों को भविष्य के लिए जागरूक किया जा सके। इस कार्यक्रम में जे एम एस कॉलेज के पूर्व छात्र आदिल खान ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आदिल ने कहा कि बड़े सपने देखकर ही आप उनको पूरा कर सकते हैं। आदिल ने कई नए प्रयोग करके नए आविष्कारों से छात्रों को अवगत कराया। सरफराज तथा अर्श भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस मौके पर जे एम एस कॉलेज की प्रवक्ता शहवार ने कहा कि अपनी योग्यता को पहचान कर ही छात्र सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम प्रभारी पिंकल त्यागी तथा कॉलेज के समस्त स्टाफ ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया।

Tags:    

Similar News