स्कूल में नहीं लगी सेनेटरी पैड ATM मशीन तो मान्यता होगी रदद

निशुल्क सेनेटरी पैड की व्यवस्था के साथ उन्हें डिस्पोज करने की मशीन नहीं लगाई गई तो विद्यालय की मान्यता को रद्द कर...;

Update: 2023-09-03 09:08 GMT

आगरा। माध्यमिक स्कूलों में यदि छात्राओं के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड की व्यवस्था करने के साथ-साथ उन्हें डिस्पोज करने की मशीन नहीं लगाई गई तो संबंधित विद्यालय की मान्यता को रद्द कर दिया जाएगा। किशोरियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर शासन की ओर से इस बाबत आदेश जारी करते हुए प्रत्येक शासकीय और अशासकीय गर्ल्स कॉलेज एवं को एजुकेशन कॉलेज में कक्षा 6 से लेकर 12 तक की छात्राओं की संख्या मांगी गई है। दरअसल शासन की ओर से माध्यमिक स्कूलों में सेनेटरी पैड एटीएम एवं डिस्पोज मशीन लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। लेकिन माध्यमिक स्कूलों द्वारा अभी तक सरकार के इस आदेश का पालन नहीं किया गया है।


इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए गए सर्वे के दौरान छात्राओं ने स्कूल कॉलेजों में सैनेटरी पैड मशीन लगवाने की बात संबंधित अफसर के सामने रखी थी। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारियों एवं डीआईओएस तथा बेसिक शिक्षा अफसरों के साथ अन्य अधिकारियों संग बैठक की। शासन ने जिले के संबद्ध कॉलेजों को इस बाबत फिर से सूचना भेजने के निर्देश दिए हैं।

आगरा के डीआईओएस डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया है कि शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत सभी शासकीय एवं अशासकीय कॉलेज में सैनिटरी नैपकिंस की निशुल्क व्यवस्था और डिस्पोज मशीन लगाना जरूरी है।Full View

Tags:    

Similar News