असलम के मकान में चलती मिली नकली शैंपू फैक्ट्री- तीन अरेस्ट

फैक्ट्री में तैयार किए गए नकली शैंपू को आगरा और आसपास के शहरों एवं कस्बों के बाजारों में खपाया जा रहा था।

Update: 2024-03-01 09:56 GMT

आगरा। ब्रांडेड कंपनियों के नकली शैंपू बनाकर उन्हें बाजार में बेचकर रातों-रात धनपति बनने की कोशिश में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री में तैयार किए गए नकली शैंपू को आगरा और आसपास के शहरों एवं कस्बों के बाजारों में खपाया जा रहा था।

शुक्रवार को आगरा की थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदन नगर क्षेत्र में असलम के मकान में संचालित की जा रही नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।  

शैंपू बनाने वाली कंपनियों को शिकायतें मिल रही थी कि बाजार में नकली शैंपू बनाकर बेचा जा रहा है। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी कई दिन से महानगर में डेरा डालकर फैक्ट्री और गोदाम की रेकी करने में लगे हुए थे। इसके बाद कर्मचारियों द्वारा जब थाना ट्रांस यमुना पुलिस को चंदन नगर में नकली शैंपू फैक्ट्री चलने की जानकारी दी गई तो पुलिस ने शैंपू कंपनियों के अधिकारियों के साथ बताए गए स्थान पर छापा मारा। जहां पर नकली शैंपू का जखीरा भारी मात्रा में बरामद हुआ है।

थाना पुलिस और कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर तकरीबन ढाई हजार शैंपू की बोतले मौजूद मिली है जिनमें अधिकतर में शैंपू भरा जा चुका था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह ब्रांडेड कंपनियों की शैंपू की खाली बोतल कबाड़ियों के यहां से लेकर आते थे और गोदाम में केमिकल के माध्यम से नकली शैंपू तैयार कर उसे बाजार में भेज देते थे।

Tags:    

Similar News