रनवे पर कुत्ते का विचरण- वापस बेंगलुरु लौटी फ्लाइट 3 घंटे बाद आई
गोवा स्थित रनवे पर विचरण करने के लिए पहुंचे कुत्ते की वजह से बेंगलुरु से आई फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा जो तीन घंटे बाद...;
पणजी। गोवा स्थित रनवे पर विचरण करने के लिए पहुंचे कुत्ते की वजह से बेंगलुरु से आई फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा जो तीन घंटे बाद फिर से एयरपोर्ट पर पहुंची। रनवे पर कुत्ते के विचरण से एयरपोर्ट प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
बेंगलुरु से गोवा आने वाली विस्तारा फ्लाइट को रनवे पर कुत्ते के आ जाने से वापस बेंगलुरु लौटना पड़ा। 3 घंटे बाद बेंगलुरु से फ्लाइट दोबारा यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पर पहुंची। दरअसल विस्तारा की फ्लाइट ने बेंगलुरु के कैंपेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। तकरीबन डेढ़ घंटे बाद विमान को गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर लैंड करना था।
इस दौरान अचानक से रनवे पर एक कुत्ता विचरण करते हुए पहुंच गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा तुरंत इसकी सूचना बेंगलुरु से आ रहे पायलट को दी गई और उससे कुछ देर इंतजार करने को कहा गया।
मगर फ्लाइट ने पायलट ने कुछ देर आसमान में रुकना मुनासिब नहीं समझा और वह विमान को वापस बेंगलुरु ले गया और तकरीबन 3 घंटे बाद यात्रियों को लेकर वापस गोवा एयरपोर्ट पर पहुंचा।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर धनंजय राव ने बताया है कि कभी-कभी रनवे पर आवारा कुत्ते के घुसने की घटनाएं हो जाती है। लेकिन ग्राउंड स्टाफ द्वारा उसे तुरंत वहां से हटा दिया जाता है। पिछले डेढ़ साल के मेरे कार्यकाल के दौरान रनवे पर कुत्ते के घुसने की यह पहली घटना है।