सियासी जमीन पर रजनीकांत का लुंगी डांस

पूरी दुनिया जानती है कि दक्षिण के लोग रजनीकांत से कितना प्यार करते हैं। जब उनकी फिल्में सिनेमाघरों में आती हैं तो उनके चाहने वालों की दीवानगी देखने लायक होती है। सर्वविदित है कि दक्षिण भारत की राजनीति पर सिनेमा के लोगों का प्रभाव सदियों से रहा है। सीएन अन्नादुराई से शुरूआत होके रजनीकांत तक आ पहुंची। अन्नादुराई तमिनलाडु के पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे जो एक राजनीतिज्ञ के अलावा एक मशहूर तमिल फिल्म लेखक व कलाकार हुआ करते थे। उनके बाद एमजी रामचंद्रन, जानकी रामाचंद्रन, एनटी रामाराव, जयराम जयललिता, चिरंजीवी और एम करुणानिधि आदि का संबंध सिनेमा से रहा। एम करुणानिधि बतौर पटकथा लेखक फिल्मों से जुड़े रहे और तमिल फिल्मी इतिहास पर उन्होंने कई किताबें भी लिखीं। वह राज्य के पांच बार मुख्यमंत्री रहे।;

Update: 2018-01-02 15:48 GMT
0

Similar News