महिला MP को BJP की बैठक में जाने से रोका- गहमा गहमी में चश्मा टूटा

पुलिस के साथ जब बहस हुई तो गहमागहमी में सांसद का चश्मा भी टूट गया।;

Update: 2025-08-25 11:54 GMT

जबलपुर‌। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची राज्यसभा सांसद को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जब बहस हुई तो गहमागहमी में सांसद का चश्मा भी टूट गया।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा की ओर से जबलपुर में संभागीय स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई थी।


बैठक में शामिल होने के लिए जा रही भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि को पुलिस ने बाहर ही गेट पर रोक दिया। इसे लेकर सांसद की पुलिस के साथ तीखी बहस और नोक झोंक भी हुई।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान गेट के बाहर रोकी गई सांसद के साथ धक्का मुक्की भी की है, इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जब नारेबाजी की तो शोर शराबे की आवाज को सुनकर बाहर आए बीजेपी के सीनियर नेताओं ने जब दखल दिया तो उसके बाद सांसद को भीतर जाने की परमिशन मिल सकी। बताया जा रहा है कि इस दौरान हुई गहमागहमी के चलते सांसद का चश्मा भी नीचे गिर गया।Full View

Tags:    

Similar News