राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोप पर राज ठाकरे का आया समर्थन
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपो को राज ठाकरे ने ठहराया सही;
नई दिल्ली। आजकल देश में वोट चोरी का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर बिहार में भी यात्रा निकाल रहे हैं। अब राहुल गांधी के आरोपों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने सही ठहराया है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहा है ।वोट चोरी का मुद्दा इस समय देश में गरमाया हुआ है। 21 अगस्त को भी लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आए थे तब भी विपक्ष सांसदों ने उनके सामने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए थे ।
इधर राहुल गांधी बिहार के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर SIR को देखते हुए बिहार में बड़ी यात्रा निकाल निकाल रहे हैं । इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे को जोर-जोर से उठा रहे हैं। अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में आयोजित पार्टी की बैठक के दौरान राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि वोटिंग में गड़बड़ी का कोई नया मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह साल 2016-17 से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा तब भी उन्होंने सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और शरद पवार जैसे नेताओं से मुलाकात की थी। यहां तक की प्रेस कांफ्रेंस करके भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा तब भी उन्होंने इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया था लेकिन तब किसी का समर्थन नहीं मिला था। आज जब राहुल गांधी ने इस मुद्दे को फिर से उठाया है कि लोग वोट डाल रहे हैं लेकिन वोट उम्मीदवारों तक नहीं पहुंच रहे हैं वह वोट चोरी हो रही है।
राज ठाकरे ने कहा कि 2014 से अब तक जो भी सरकारे बनी है इसी चुनावी गड़बड़ी का फायदा उठाकर बन रही है। राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में उन्हें सतर्क रहना होगा और वोटर लिस्ट पर इस तरह काम करना होगा ताकि गड़बड़ी को रोका जा सके।